रायपुर (Raipur)। प्रदेश के विद्युत कर्मियों ( Electricity employee) के मंहगाई भत्ते (dearness allowance) में तीन प्रतिशत की वृद्धि करने से कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। साथ ही उनकी उच्च कार्यदक्षता को प्रोत्साहित करने के लिये 9 हजार रूपए बोनस अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसकी घोषणा से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विद्युत कंपनी (power company) के 16 हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारियों को लाभ मिलेगा।
प्रकाश पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी (power company) के कर्मचारियों को सौगात दी है। मामले में छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन एवं बिजली कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री से उनके निवास पर मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश में विद्युत विकास के लिये उठाए गए कदमों के लिये मुख्यमंत्री का आभार जताया।
पहल पर मुख्यमंत्री का आभार जताया
कर्मचारी संघ ने पॉवर कंपनी में चार हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती, साढ़े तीन हजार से अधिक पदोन्नति के लिये उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। छत्तीसगढ़ फेडरेशन ने अनुकंपा नियुक्ति व भू-विस्थापितों को नौकरी देने के लिये भी धन्यवाद ज्ञापित किया। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद ने बताया कि पहले बिजली कर्मियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था, वह अब तीन प्रतिशत बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा। इसकी गणना एक जुलाई 2021 से की जाएगी। पेंशनर्स को भी महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। बोनस की पात्रता रखने वाले कर्मचारियों को बोनस तथा सभी अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप को कार्यदक्षता बनाए रखने अनुग्रह राशि मिलेगी। इससे लगभग 15.8 करोड़ रूपए का वित्तीय भार आएगा।
ऐसे की जाएगी गणना
बोनस अनुग्रह राशि की गणना लेखा वर्ष 2020-21 की वास्तविक वेतन परिलब्धियों के अनुपातिक रूप से की जायेगी। भुगतान के लिए न्यूनतम सेवा की गणना बोनस अधिनियम 1965 के संगत प्रावधानों के अनुरूप होगी। बोनस अनुग्रह राशि संबंधी आदेश जारी होने पर पॉवर कंपनीज के अधिकारियों-कर्मचारियों में उल्लास व्याप्त है।
(TNS)