रायपुर। प्रदेश में 15 नगरीय निकायों ( Urban Bodies) में होने वाले चुनावों की घोषणा होते ही राजनीति दल भी तैयारी में जुट गई हैं। इस चुनाव की रणनीति को लेकर आज राजीव भवन में कांग्रेस की अहम बैठक 2 बजे होने वाली है। इस बैठक में संगठन प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam), मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Chief Minister Bhupesh Baghel) की मौजूदगी में चुनावी रणनीति बनाई जाएगी।
इस बैठक में प्रभारी मंत्रियों को भी बुलाया गया है। बताया जाता है कि अब तक की रिपोर्ट के आधार पर निकायों की स्थिति पर भी रायशुमारी होगी, जिसके बाद प्रभारियों के साथ पर्यवेक्षकों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी।
गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 नगरीय निकाय के चुनाव कार्यक्रम को लेकर जानकारी सार्वजनिक की है। इसके तहत 27 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरु होगी जबकि 20 दिसंबर को चुनाव होगा जबकि 23 को मतगणना होनी है।
(TNS)