दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा ( Naxal affected area Dantewada) में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। इस बीच, एक बड़ी खबर मिली है। नक्सलियों ने एक गोपनीय सैनिक (secret soldier) की हत्या कर दी है। मंगलवार की देर रात कटेकल्याण थाना क्षेत्र के टेटम गांव में उमेश मरकाम को पहले नक्सली अपने साथ ले और फिर धारधार हथियारों से हमला कर मार डारा। आज सुबह जवानों ने उमेश का शव बरामद किया है। नक्सलियों के इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार मृत युवक पूर्व सरपंच का बेटा है। बताया जा रहा है कि बीते साल मृतक ने सरेंडर किया था। इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ( SP Abhishek Pallav) ने बताया कि टेटम कैम्प खुलवाने में उमेश मरकाम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बता दें कि टेटम गांव में सुरक्षाबल के कैंप लगने के बाद यह पहली बड़ी घटना है। इस घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल के जवानों को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया, जहां जवानों की ओर से मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
(TNS)