दुर्ग (Durg)। बालोद (balod) जिले (district) के गुरुर (gurur) ब्लॉक (block) अंतर्गत ग्राम बोहारडीह (bohardih) में 50 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) का शिकार हो गए हैं। दो लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। मरीजों की स्थिति संभालने के लिए स्वास्थ्य अमला (health staff) लगा हुआ है।
ग्राम बोहारडीह के रहवासियों से मिली जानकारी अनुसार गांव में एक परिवार के यहां मृत्यु भोज (mortuary) का आयोजन था। जहां लोग शामिल हुए थे। भोजन के कुछ देर बाद कई लोगों को उल्टी और दस्त (vomiting and diarrhea) की शिकायत होने लगी। उसके बाद गांव के दर्जनों लोगों को तकलीफ होने पर हड़कंप मच गया।
भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत
फूड प्वायजनिंग से बीमार लोगों में उल्टी, दस्त के साथ ही बुखार आने की शिकायत मिलने लगी। लोगों ने बताया हमने मृत्यु भोज में शामिल होकर भजन किया था। वहां से आने के थोड़ी देर बाद हमारी तबीयत बिगड़ने लगी।
इलाज़ में जुटा स्वास्थ्य अमला
ग्रामीणों ने बताया कि भोज में लगभग 300 से अधिक लोग शामिल हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 49 लोगों की तबीयत बिगड़ी है, उन्हें चिन्हांकित किया गया है। इन्हेंउल्टी, दस्त और बुख़ार आने की शिकायत है। दो गंभीर मरीज को अस्पताल दाखिल कर दवाईयां दी गई है। इन्हें बार-बार दस्त हो रहा है।
स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी
जिनकी स्थिति गंभीर है उन्हें गुरुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर उपचार के लिए भेजा जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य अमला गांव पहुंच कर पीड़ितों की जांच कर आवश्यकता अनुसार दवाइयां दे रहा है। विभाग ने कैंप लगाया है।
(TNS)