भिलाई। कांग्रेस (Congress) पार्षद सूरज बंछोर (Councilor Suraj Banchor) की हत्या के मामले में 3 आरोपियों को जांजगीर-चांपा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य एक आरोपी को भिलाई से ही पकड़ा गया है। इस पूरे मामले का आज भिलाई पुलिस (Bhilai Police) खुलासा कर सकती है।
गौरतलब है कि 15 नवंबर की रात 9.30 बजे हथखोज बंधवा तालाब (Hathkhoj Bandhwa Talab) में मंदिर के पास वहीं के पार्षद सूरज बंछोर की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। सूराज को धारदार हथियार से पीट-पीटकर मारा गया था। इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। पार्षद का शव तालाब के पास ही मिला था। पुलिस की कई टीमों ने मिलकर 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की थी।
आखिरकार पुलिस को हत्यारों के बारे में पता चल गया कि हत्या दीनानाथ उर्फ दीनू पाल, पुरुषोत्तम उर्फ बूढ़ा, भूरा और लोकेश ने मिलकर की है। पुरुषोत्तम और दीनानाथ दोनों खुर्सीपार के रहने वाले हैं। वहीं भूरा सुरडूम और लोकेश हथखोज का ही रहने वाला है।