भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के नगर सेवा एवं प्रवर्तन विभाग ने बुधवार को अपने उस आवास से अवैध कब्जा हटा दिया, जिसे दो साल पहले अधिकारी नहीं हटा पाए थे। दरअसल दो साल पहले जब टीम कब्जा हटाने गई थी, तब वहां मौजूद एक महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया था। महिला द्वारा आग लगाने की धमकी देन के कारण टीम बेरंग वापस लौट आई थी।
बुधवार को भिलाई इस्पात संयंत्र (bhilai steel plant) के नगर सेवाएं एवं प्रवर्तन विभाग की टीम नगर पालिक निगम भिलाई (nagar nigam bhilai), पुलिस (police) और प्रशासन (administration) की टीम को लेकर पहुंची। सेक्टर- 11, खुर्सीपार स्थित इस मकान से कब्जेदारों की बेदखली की कार्रवाई कार्यपालक मजिस्ट्रेट योगेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में की गई। बुधवार को फिर हंगामा करके कार्रवाई को बाधित करने की कोशिश की गई, लेकिन साथ गई पुलिस ने सभी को अपनी कस्टडी में ले लिया। जब तक बेदखली की कार्रवाई पूरी नहीं हो गई, सभी को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा। बीएसपी की टीम ने आवास का सारा सामान निकालकर बाहर रख दिया। जो बाद में बेदखल किए गए लोगों के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद आवास को सील कर दिया गया।
(TNS)