रायपुर। प्रदेश के किसान अब 10 नवंबर तक पंजीयन करा सकेंगे। इसके बाद यानी एक दिसंबर से धान खरीदी (Paddy Purchase) कर जाएगी। इसकी घोषणा सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आदिवासी नृत्य महोत्सव (Tribal Dance Festival) के समापन अवसर पर की। बताया जा रहा है, सरकार की इस पहल से पहली बार धान बेचने के लिए पंजीयन करा रहे किसानों को राहत मिलेगी। इस साल खरीफ सीजन का धान खरीदने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया अगस्त में शुरू हुई थी। पहले इसकी अंतिम तिथि 30 सितम्बर तय थी। बाद में इसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया। राज्य सरकार ने इस साल 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की तैयारी की है।
एक बार ही पंजीयन कराना होगा
राज्य के किसानों की सहूलियत और पंजीयन की प्रक्रिया को आसान करने के लिए सरकार ने एकीकृत किसान पोर्टल शुरू किया है। इसके जरिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, कोदो-कुटकी-रागी उपार्जन योजना तथा उद्यानिकी फसलों के उत्पादक किसानों को लाभ लेने के लिए एक बार पंजीयन कराना होगा।
(TNS)