रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में महंगाई से आम जनता परेशान हैं। वहीं इसे लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। दरअसल, हाल ही में सब्जियों के बढ़े दाम से कांग्रेस ने विरोध का नया तरीका अपनाया है। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) के अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam) ने झोला लेकर खुद सब्जी खरीदने निकल गए। उन्होंने रायपुर के शास्त्री बाजार सब्जी मार्केट (Shastri Market Vegetable Market) में सब्जियां खरीदीं।
इसके बाद मोहन मरकाम ने ग्राहकों और दुकानदारों से सब्जियों की बढ़ती महंगाई को लेकर चर्चा भी की। उन्होंने महंगाई के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताया है। साथ ही कहा कि पेट्रोल-डीजल की दामों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। दूसरी ओर, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव (Sanjay Srivastava) ने इसे कांग्रेस की नौटंकी बताया है।
(TNS)