नई दिल्ली। ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2021 (Global Hunger Index-202 )में इसमें 116 देशों को शामिल किया गया है, जिसमें भारत 101वें पायदान पर है। भारत (India) उन 31 देशों में शामिल है, जहां भुखमरी की स्थिति गंभीर है। बीते साल जारी हुए इंडेक्स में 107 देश शामिल थे, तब भारत को 94वीं रैंक मिली थी। इंडेक्स में अफगानिस्तान (Afghanistan) को छोड़कर अन्य पड़ोसी देशों में पोषण की स्थिति कहीं बेहतर है। इस मामले में पाकिस्तान (Pakistan)92वें, नेपाल 76वें, श्रीलंका 65वें और बांग्लादेश 76वें पायदान पर मौजूद है।
इंडेक्स (Index) का ताजा अनुमान दिखाता है कि दुनिया के 47 देश भुखमरी खत्म करने के 2030 के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहे हैं। इंडेक्स राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तरों पर 2030 तक भुखमरी खत्म करने की दिशा में प्रगति को मापने के लिए उपयोग किए जाने वाले प्रमुख संकेतकों को ट्रैक करता है। यह रिपोर्ट किसी देश में कुपोषित बच्चों के अनुपात, पांच साल से कम आयु वाले बच्चे, जिनका वजन या लंबाई उम्र के हिसाब से कम है और पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों में मृत्यु दर के आधार पर तैयार की जाती है। इंडेक्स में जिसे शून्य मिलता है, इसका मतलब है कि वहां भुखमरी नहीं है। वहीं 100 तक मिलने वाले स्कोर का मत सबसे खराब है।
ये 15 देश ही हमसे नीचे
भुखमरी के मामले में सिर्फ 15 देश ही भारत से खराब स्थिति में हैं। इनमें पापुआ न्यू गिनी (102), अफगानिस्तान (103), नाईजीरिया (103), कांगो (105), मोजांबिक (106), सिएरा लियोन (106), तिमोर-लेस्ट (108), हैती (109), लाइबेरिया (110), मेडगास्कर (111), डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन ऑफ कांगो (112), चाड (113), अफ्रीकी गणराज्य (114), यमन (115) और सोमालिया (116)।
TNS