रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के साइंस कॉलेज मैदान (Science College Ground) में ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ (National Tribal Dance Festival) एवं ’राज्योत्सव 20210’ (‘Rajyotsava 2021’) का आज दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। मुख्यअतिथि (Chief Minister) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं। उद्घाटन के बाद कलाकारों ने आकर्षक वेशभूषा में मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी।
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर से एक नवंबर तक आयोजित होने वाले ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ एवं ’राज्योत्सव 2021 समारोह में देश के 27 राज्यों और 6 केन्द्र शासित प्रदेशों के कलाकार शामिल हैं। साथ ही 07 देशों के कलाकार भी अपनी भागीदारी दे रहे हैं। इन देशों में नाइजीरिया, उजबेकिस्तान, श्रीलंका, यूगांडा, स्वाजीलैण्ड, मालदीप, पेलेस्टाइन और सीरिया से आए विदेशी कलाकार अपनी छटा बिखेरेंगे।
(TNS)