भिलाई। कृष्ण कुसुम एंटरटेनमेंट (krishan kusum entertainment) और स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत रविवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक ने उत्साह दिखाया। सोमवार को दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा वैशाली रायकवार (vaishali raikwar) के रंगारंग कार्यक्रम के दौरान दीवाली क्वीन (diwali queen) का चयन किया जाएगा। सभी विजेताओं को कार्यक्रम के दौरान ही पुरस्कृत किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भिलाई के स्मृति नगर स्थित वंदेमातरम् गार्डन में दीपोत्सव (deepotsav) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर गार्डन के विवेकानंद भवन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली को निर्णायक मंडल ने परखा और अंक दिए। सोमवार को दीपोत्सव कार्यक्रम के पूर्व दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिलाओं को घर से दीप सजाकर लाना होगा। इसके बाद सारेगामापा लिटिल चैंप (saregamapa little champ) और इंडियन आइडल (indian idol) फेम वैशाली रायकवार रंगारंग प्रस्तुति देंगी। इसी दौरान दीवाली क्वीन का भी चयन किया जाएगा। दीपावली त्योहार के अनुसार तैयार होकर आने वाली महिला को यह खिताब दिया जाएगा। दीपोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद (member of parliament) विजय बघेल (vijay baghel) होंगे।
स्मृति नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था के अध्यक्ष राजीव चौबे (rajeev chobey) और कृष्ण कुसुम एंटरटेनमेंट (krishan kusum entertainment) के मार्केटिंग हैड (कार्पोरेट) मनीष सोनी (manish soni) ने कहा कि कार्यक्रम में कोविड गाइड लाइन (covid guide line) का ध्यान रखा जाएगा। इसलिए कार्यकम में आने वाले सभी लोग मास्क लगाकर जरूर आएं। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक स्पर्श मल्टी स्पेशियलटी हॉस्पिटल (sparsh maltispecialty hospital), रामनगर और सह प्रायोजक कमला मेडिकल (kamla medical), सुपेला हैं। इसके अलावा लाइफ केयर, एवीस एडुकॉम, संगम डेयरी, मेज स्पेश और तुम्हारे लिए भी सहयोगी प्रायोजक हैं। विजेताओं को उपहार यूरोटेक (urotech) एवं ज्योति ऑप्टीकल (jyoti optical) की ओर से दिए जाएंगे। कार्यकम के मीडिया पार्टनर तीरंदाज डॉट कॉम (tirandaj.com) के अलावा टीएनएस (tns), तोपचंद डॉट कॉम (topchand.com), फेसभूख डॉट कॉम (facebhookh.com), बस्तर जंक्शन डॉट कॉम (bastarjunction.com) होंगे।