अबूधाबी। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का आगाज राउंड एक के क्वालीफायर मुकाबलों के साथ हुआ। पहले दिन के दूसरे मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला| आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में छठे स्थान पर काबिज बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम को 14वें नंबर की टीम स्काटलैंड ने मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 140 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना पाई। 6 रन से मैच जीतकर स्काटलैंड (Scotland) ने टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर कर दिया।
बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज जार्ज मंजी के 29 रन के बावजूद टीम एक समय छह विकेट पर 53 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन ग्रीव्स (45 रन, 28 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने मार्क वाट (22) के साथ 51 रन की साझेदारी की।
बांग्लादेश के कप्तान अपना दूसरा मैच खेल रहे क्रिस ग्रीव्स की तूफानी पारी से स्काटलैंड ने बीच में आठ रन के अंदर पांच विकेट गंवाने के मुश्किल दौर से उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट पर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। बांग्लादेश की तरफ से स्पिनर मेहदी हसन ने 19 रन देकर तीन, जबकि शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए। स्काटलैंड का स्कोर पावरप्ले तक एक विकेट पर 39 रन था और वह अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन इसके बाद स्पिनरों ने गेंद संभाली और फिर पूरी कहानी बदल गई।
(TNS)