तीरंदाज, रायपुर। रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एवं प्रख्यात लेखक व कवि डॉ. आनंद शंकर बहादुर की लिखी गज़लों का संग्रह ‘सीपियाँ” का लोकार्पण एक अक्टूबर को होने जा रहा है। शाम 6:30 बजे होने वाला यह कार्यक्रम ऑनलाइन होगा, जिसे नॉटनल के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। इस अवसर पर देश के ख्यातिलब्ध कवि एवं साहित्यकार गज़ल संग्रह सीपियाँ पर चर्चा करेंगे तथा सामाज में साहित्य की भूमिका को रेखांकित करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में कवि एवं साहित्यकार सत्यनारायण, गौहर रजा, जया जादवानी, प्रभुनारायण वर्मा और मयंक चतुर्वेदी मानस संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि महेश वर्मा करेंगे। डॉ.आनंद शंकर बहादुर ने बताया कि उनके द्वारा लिखी गई किताब सीपियाँ एक गज़ल संग्रह है, जो कि पहली बार ऑनलाइन प्रकाशित की गई है। इस गज़ल संग्रह का फेसबुक लाइव के माध्यम से लोकार्पण किया जा रहा है। किताब नॉटनल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बता दें कि डॉ. आनंद शंकर बहादुर एक बेहतर प्रशासनिक अफसर होने के साथ-साथ चिंतनशील साहित्यकार भी हैं। झारखंड में जन्मे डॉ. बहादुर पटना, कोलकाता, अंबिकापुर, दुर्ग के विभिन्न् कॉलेजों में बतौर अंग्रेजी प्राध्यापक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सीपियॉं के आने से पहले उनका एक कहानी संग्रह ढ़ेला प्रकाशित हो चुका है। उनकी कहानियों में व्यक्ति के जीवन से जुड़े किस्सों और हक़ीकत को शब्दों से विन्यासित किया गया है।
(TNS)