रायपुर (TNS)। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona)की तीसरी लहर के पहले स्वास्थ्य विभाग (Health Department) 1715 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इसमें 1096 पोस्ट पर नर्सिंग स्टाफ, फिजियोथैरेपिस्ट, एसआर, जेआर और डिमान्स्ट्रेटर जैसी पोस्ट भी है। सीजीपीएससी ( CGPSC) नए मेडिकल कॉलेजों में 433 डॉक्टरों भर्ती प्रक्रिया भी शुरु करेगा दरअसल, स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में तीसरी लहर के मद्देनजर 3094 से अधिक पोस्टों पर भर्ती की जानी है। जिसमें नर्सिंग पैरामेडिकल स्टॉफ, लैब टेक्नीशियन जैसे कई पदों पर भर्तियां होनी है। इस बड़ी भर्ती प्रक्रिया के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 1715 पदों पर नियुक्तियां निकाली है। इसके अलावा हाल ही में नए मेडिकल कॉलेजों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ के 896 से अधिक पोस्ट पर नियुक्तियां होने जा रही है।
रायपुर में 4 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैंप, मेडिकल संबंधी पदों पर होगी भर्ती
युवाओं को निजी संस्थानों में नौकरी दिलाने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 4 अक्टूबर को रोजगार कार्यालय में सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एसआर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली में ड्यूटी डॉक्टर, डेंटिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, ओटी टेक्निशियन, नर्सिंग स्टाफ, सीईओ, काउंसलर, एक्स-रे टेक्निशियन, पैथालैब टेक्निशियन, ड्राइवर, फील्ड ऑफिसर एवं टीपीए मैनेजर आदि के 193 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, एमडीएस, बीडीएस, एम-बीपीटीएम-बीफार्मा, पैरामेडिकल, नर्सिंग, एमबीए स्नातक उत्तीर्ण एवं एलएमवी लाइसेंसधारी, न्यूनतम 3 साल अनुभवी योग्य आवेदक आवेदन कर सकते हैं। उनकी भर्ती न्यूनतम 8000 से 50 हजार प्रतिमाह सैलरी पर की जाएगी।