SAKTI. छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आ रहा है. यहां एक महिला का पति जब उसे छोड़कर दूसरी महिला के साथ भाग गया. तो महिला ने पति के भागने से तनाव में आकर अपनी दो बच्चियों को जहर खिलाकर, खुद भी आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने महिला और दोनों बच्चियों के शवों को बरामद करके पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. महिला ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखकर उसमें आत्महत्या का कारण बताया है, वो सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली 23 वर्षीय प्रीति सतनामी की शादी 4 साल पहले कृष्ण सतनामी से हुई थी. इनकी दो बेटियां ढाई वर्षीय परी सतनामी और डेढ़ वर्षीय जान्हवी सतनामी भी इनके परिवार में थे . बताया जा रहा है कि दो दिन पहले प्रीति सतनामी का पति कृष्ण सतनामी घर के पास रहने वाली एक महिला के साथ भाग गया. जिसके बाद से प्रीति सतनामी काफी तनाव में रहने लगी थी. इसी तनाव में उसने अपनी दोनों बेटियों को जहर देकर मार दिया और इसके बाद खुद भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.
सुसाइड नोट में लिखा ये
पुलिस के अनुसार मृतिका प्रीति सतनामी ने आत्महत्या करने से पूर्व एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसे बरामद कर लिया गया है. इसमें लिखा है कि उसके पति कृष्ण सतनामी का अफेयर काफी दिनों से पड़ोस में रहने वाली एक महिला के साथ चल रहा था. जिससे वो काफी परेशान रहती थी. जब दो दिन पहले उसका पति पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ भाग गया तो इसके बर्दाश्त की हद पार हो गई. इसके बाद प्रीति ने ये कदम उठा लिया. पुलिस फिलहाल प्रीति के पति और उसके पड़ोस में रहने वाली महिला जिसके साथ कृष्ण सतनामी भागा था उसकी तलाश कर रही है. फिलहाल मामले की जांच जारी है .