नई दिल्ली। देश में टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) एयरटेल (Airtel) के प्रीपेड प्लान्स (Prepaid Plans) की बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू होने जा रही हैं। अब यूजर्स को प्रीपेड प्लांस के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। बता दें कि एयरटेल (Airtel) ने अपने सभी प्रीपेड प्लान की कीमत में 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा किया है।
इन शानदार प्रीपेड प्लांस के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे
एयरटेल का 179 रुपए वाला प्रीपेड प्लानः एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इसमें यूजर्स को कुल 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे।
एयरटेल का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लानः इस प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (28 दिन) दी जाती है।
एयरटेल का 479 रुपए वाला प्रीपेड प्लानः इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दिए जाते हैं। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ( 56 दिन ) कर सकते हैं।
एयरटेल का 455 रुपये वाला प्रीपेड प्लानः इस प्रीपेड पैक की वैधता 84 दिन की है। इसमें कुल 6जीबी डेटा दिया जाएगा। साथ ही फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
यहां देखें पूरी लिस्ट
(TNS)