RAIPUR. छत्तीसगढ़ का मीडिया गुरुकुल कहा जाने वाला कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विद्यालय हमेशा ही किसी न किसी कारणवश चर्चे में रहता है। इस बार यहां के छात्रों ने अपनी कार्यकुशलता का जौहर दिखाते हुए हरियाणा में अपने नाम का डंका बजवाया है। पत्रकारिता विश्विद्यालय के विद्यार्थियों की बनाई शार्ट फिल्म ‘तै कोन अस’ हरियाणा फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चयनित हो गई है।
विश्व संवाद केंद्र हरियाणा एवं सीने फाउंडेशन द्वारा गुरु जंभेश्वर विश्विद्यालय हिसार में 04 एवं 05 फ़रवरी को सभी चयनित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल में दो केटेगरी प्रोफेशनल एवं नॉन प्रोफेशनल वर्गों में हिस्सा लेना था। जिसमें नॉन प्रोफेशनल वर्ग में ‘तै कोन अस’ शार्ट फिल्म को स्क्रीनिंग के लिए चयनित कर लिया गया है।

‘तै कोन अस’ शोर्ट फिल्म पोस्टर