जिंसी चौराहे से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक प्रस्तावित मास्टर प्लान सड़क की चौड़ाई को लेकर रहवासियों ने विरोध शुरू कर दिया है। नगर निगम इसे 80 फीट चौड़ा बनाने पर अड़ा है, जबकि लोगों की मांग है कि इसे 60 फीट तक सीमित रखा जाए। उनका कहना है कि 80 फीट सड़क बनने पर कई घरों का केवल चार-पांच फीट हिस्सा बचेगा। इस चौड़ीकरण में 66 मकान प्रभावित हो रहे हैं। रविवार को रहवासियों ने प्रदर्शन कर 60 फीट सड़क की मांग दोहराई। Read More





























