BALODABAZAR. बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में पुराना मंडी रोड में अवैध रूप से संचालित हो रहे जुबी हर्बल दवाखाना को संयुक्त कार्यवाही कर सील कर दिया गया है। दवाखाना में स्कूली छात्रा का इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई थी। इसका लेकर छात्रा के परिजन और पूर्व माध्यमिक शाला पनगांव के प्रधान पाठक द्वारा शिकायत किया गया, जिस पर उचित जांच कर कार्यवाही करते हुए दवाखाना को सील किया गया है।
दरअसल, पनगांव के पूर्व माध्यमिक शाला में पढ़ रही छात्रा की दाएं हाथ में दर्द था। इसका इलाज के लिए जुबी हर्बल दवाखाना लाया गया था। डॉक्टर द्वारा लापरवाही तरीके से इलाज करते हुए छात्रा का दाहिने हाथ का नस काट दिया गया। छात्रा की नस का खून निकलना बंद ही नहीं हो रहा था, जिसके बाद प्राचार्य ने इसकी शिकायत प्रशासन से की। इस पर एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने दवाखाना पहुंचकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जुबी दवाखाना में मौके पर निरंजन विश्वास द्वारा दवाखाना के पंजीयन एवं स्वयं के डॉक्टरी डिग्री सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं कराया जा सका। साथ ही दवाखाना संचालक संबंधी एवं डाक्टर का डाक्टरी सर्टिफिकेट संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने से पुराना मंडी रोड स्थित जुबी दवाखाना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सील कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला पनगांव के शिकायतों के आधार पर हुई है। निरीक्षण की दौरान उक्त कार्रवाई में तहसीलदार बलौदाबाजार, बीएमओ बलौदाबाजार एवं ड्रग इंस्पेक्टर उपस्थित थे।