BALODABAJAR. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा से एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। यहां बीती रात नेशनल हाईवे में एक ट्रक और पिकअप की भिड़ंत से सड़क दुर्घटना हुई है। इस सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं 15 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामला छत्तीसगढ़ के भाटापारा नेशनल हाईवे का है। यहां गुरुवार देर रात पिकअप में सवार सभी लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रक से पिकअप की भिड़ंत हो गई। इस हादसे से पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। साथ ही सभी घायलों को अस्पताल में पहुँचाया गया और शवों को मर्च्युरी में भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि बलौदाबाजार के खिलोरा से साहू परिवार के सदस्य पिकअप में सवार होकर अर्जुनी गांव गए हुए थे। गुरुवार देर रात वे पिकअप से ही वापस लौट रहे थे। भाटापारा-बलौदाबाजार रोड पर खमरिया में DPWS स्कूल के पास पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी है।
सीएम बघेल ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में 11 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। साथ ही मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस घटना के घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।