MUMBAI.
लगभग चार साल बाद शाहरुख खान की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘पठान’ देश ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. साथ ही लोगों की तरफ से फिल्म समेत कलाकारों को काफी सराहना मिल रही है. इस बीच हाल ही में ‘पठान’ की रिलीज के बाद पहली बार तीनों कलाकार (शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम) एक साथ आए. जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. इसी दौरान शाहरुख समेत फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसके सीक्वल पर भी बात की.
सिद्धार्थ ने कहा, ‘हर फिल्म निर्माता की तरह, मेरी भी एक बार शाहरुख खान के साथ काम करने की एक इच्छा थी. मुझे लगता है कि आपको शाहरुख खान की फिल्म कमानी होगी, मुझे लगता है कि यह मेरा सफर था, जिसे मैंने पूरा किया और तब मुझे शाहरुख को डायरेक्ट करने का मौका मिला. पठान आई है, हिट हुई है. उसके बाद क्या बनेगा?’ इतना सुनते ही फैंस ‘पठान 2’ चिल्लाने लगते हैं. जिसे सुनकर सिद्धार्थ कहते हैं, ‘इंशा अल्लाह’.
वहीं शाहरुख कहते हैं, ‘यह हमारे लिए, मेरे परिवार के लिए एक बड़ा दिन है. हमने कुछ समय के लिए इस खुशी का अनुभव नहीं किया है. जब भी वह (सिद्धार्थ आनंद) चाहेंगे कि मैं पठान 2 करूं, तो मैं करूंगा. अगर वे सीक्वल बनाना चाहेंगे, इसे करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी.’ किंग खान का ये बयान इस समय चर्चा में बना हुआ है. ‘पठान’ देखकर आए फैंस सीक्वल के लिए एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. 2018 में आयी ‘जीरो’ के बाद ‘पठान’ को शाहरुख की कमबैक फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है. जिसने कुछ ही दिनों में 600 करोड़ की आंकड़ा कमाई के मामले में पार कर लिया है. यही नहीं, कमाई का यह सिलसिला अभी भी बदस्तूर जारी है.