RAIGARH. चुनावी आचार संहिता लगने के पहले कांग्रेस रायगढ़ में भरोसे का सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इस सम्मेलन में जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे, तो वहीं सीएम भूपेश बघेल सहित पूरा मंत्रिमंडल भी मौजूद रहेगा। खास बात यह है कि कार्यक्रम का आयोजन उसी स्थल पर होने जा रहा है जहां पखवाड़े भर पहले पीएम मोदी ने सभा ली थी। कांग्रेस का दावा है कि इस सभा में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ेगी।
दरअसल, अक्टूबर महीने में किसी भी समय आचार संहिता लग सकती है। ऐसे में आचार संहिता लागू होने के पहले कांग्रेस रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में एक बड़ा कार्यक्रम करने है। शहर के कोड़ा तराई एयरपोर्ट मैदान में कांग्रेस ने भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया है। इस सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आने की सहमति मिल गई है। कार्यक्रम में प्रियंका गांधी के भी आने की चर्चा है हालांकि अब तक प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को मंजूरी नहीं मिली है।
कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस काफी उत्साहित है। जिले में लगातार बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है कांग्रेस ने इस सम्मेलन में रायगढ़, सक्ति और सारंगढ़ जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम में एक लाख लोगों के भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है जिसे लेकर पदाधिकारियों को अलग-अलग टारगेट दिए जा रहे हैं।
खास बात यह है कि कार्यक्रम में पूरा मंत्रिमंडल भी मौजूद रहेगा ऐसे में कांग्रेस इस सम्मेलन को बड़ा गेम चेंजर मान रही है। कांग्रेस का कहना है की यह सम्मेलन विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से काफी अहम साबित होने वाला है। भरोसे के सम्मेलन के जरिए न सिर्फ सीएम भूपेश बघेल जनता से सीधे संवाद करेंगे बल्कि सम्मेलन के जरिए क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में मजबूत माहौल बन सकेगा।