DANTEWADA. बस्तर इलाके में बीते कुछ समय से बीजेपी नेताओं की नक्सलियों ने हत्या की है, उसी तर्ज पर इस बार जवान का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई है. ये वारदात तब हुई है जब वह अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए दंतेवाड़ा स्थित अपने गांव आया हुआ था.
आपको बता दें कि जवान पन्नी राम बट्टी दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में प्रधान आरक्षक के पद पर पुलिस लाइन में पदस्थ था. वह जिले के गीदम थाना क्षेत्र के गुमलनार गांव का रहने वाला था. बीते दिनों वह प्रशिक्षण लेने के लिए विशाखापत्तनम गया हुआ था. वहां से लौटने के बाद जिला पुलिस मुख्यालय में आमद दी और फिर चार दिनों की छुट्टी ले ली. अवकाश पर वह सीधे अपने गांव आ गया, जहां उसके भाई की शादी थी. वह इसी सिलसिले में भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के कडेनार गांव गया हुआ था.

प्रधान आरक्षक पन्नी राम बट्टी, जिसकी नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में हत्या कर दी।
शादी समारोह के बीच नाच- गाने का आयोजन किया जा रहा था और प्रधान आरक्षक भी उसमें शामिल था. तभी उनके बीच हथियारबंद नक्सली पहुंच गए और उसका गला रेतकर भाग निकले. घटना स्थल पर ही जवान ने दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर एडिशन एसपी आरके बर्मन ने कहा कि जवान ने छुट्टी ली थी, लेकिन उसने ये जानकारी नहीं दी कि वह अपने गांव जा रहा है. छुट्टी के दौरान ही वह कडेमरका के पास किसी गांव में गया हुआ था. वहां घात लगाकर नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है.
सप्ताहभर पहले ही की थी मनाही
बस्तर संभाग के दूरस्थ नक्सल इलाकों में बीजेपी नेताओं की एक के बाद एक हत्या के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीजीपी अशोक जुनेजा को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए थे. इसके बाद डीजीपी के निर्देश पर पुलिस अफसरों व नेताओं की सिलसिलेवार बैठकें भी ली गईं. इसमें साफ निर्देश दिया गया था कि किसी भी राजनीतिक दल का नेता या फिर पुलिस और दूसरी फोर्स के जवान बिना सूचना और बिना सुरक्षा के नक्सल प्रभावित दूरस्थ इलाके में नही जाएगा.
इसी के तहत दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर जैसे नक्सल प्रभावित जिले में जवानों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे बिना किसी सूचना के घर या दूसरी जगहों पर जाएं. इसके बाद भी जवान इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं अब जवान की हत्या का ये मामला सामने आ गया है.
जवान छुट्टी में था।