INDORE. चंद्रमा मेष राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:46 बजे से 11:13 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 25 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को आज अपने परिवार के सदस्यों से मिलने का अवसर मिलेगा तथा किसी मांगलिक आयोजन में जाने से मन प्रसन्न रहेगा तथा मनपसंद व्यंजन मिल सकते हैं। घरेलू कामकाज को लेकर भी थोड़ी चिंताएं नष्ट हो सकती है तथा जरूरी काम पूर्ण हो सकते हैं। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 7
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं। व्यापार व्यवसाय को लेकर थोड़े प्रोजेक्ट बनेंगे तथा नई टीम का प्रारंभ होगा। नौकरी पैसों से जुड़े हुए लोगों को लाभ मिलेगा तथा नई नौकरी मिलने के योग रहेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपनी बातों को किसी के सामने जाहिर नहीं करनी चाहिए तथा लंबी दूरी बनानी चाहिए या किसी देवालय पर जाना चाहिए ठीक रहेगा। स्वास्थ संबंधी पुरानी समस्याएं समाप्त होने के योग रहेंगे तथा नया उपचार मिलेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों को आज प्राकृतिक सौंदर्य में घूमने का अवसर मिलेगा तथा पुराने मित्र से भेंट होगी। किसी भौतिक वस्तु का आदान प्रदान संभव है तथा प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में भी लाभ प्राप्त होंगे, जो आपके रोजगार को भी बढ़ाएंगे। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 4
सिंह – सिंह राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में अपने विषय चयन करने का अवसर मिल सकता है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से थोड़ा आराम मिलेगा। आज सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेंगे तथा पुरानी समस्याओं का समाधान मिलने से प्रसन्नताए बढ़ेगी। ओम नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गृह एवं शुभ अंक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों का आज मन प्रसन्न रहेगा तथा पुराने प्रश्नों का उत्तर मिल सकता है। संतान को लेकर आज कुछ योजनाएं बना सकते हैं एवं उस पर अमल भी कर सकते हैं, जो आपके परिवार के लिए लाभकारी रहेगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें पूर्णविराम
शुभ रंग भूरा एवं शुभ अंक 9
तुला – तुला राशि के जातकों को आज किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना चाहिए तथा व्यापार व्यवसाय में दूरदृष्टि रखनी चाहिए लाभ होगा। साधु महात्मा से भेंट हो सकती है एवं किसी शिक्षक के द्वारा सम्मानित भी हो सकते हैं। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभ अंक 1
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को आज घरेलू कामकाज बढ़ने से व्यस्तताए बढ़ेगी तथा अपने द्वारा दिए गए कर्ज की वापसी भी आपके व्यापार को बड़ाएगी तथा आर्थिक मदद मिलेगी। निजी जीवन से जुड़े हुए महत्वपूर्ण पक्ष पर ध्यान देवें उचित प्रदान करेगी। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग सिंदूरी एवं शुभ अंक 3
धनु – धनु राशि के जातक आज सरकारी कामकाज में लिप्त रहेंगे तथा कागजी कार्यवाही में लगे रहेंगे। शाम तक कागजी कार्यवाही पूर्ण होगी तथा महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होंगे एवम् प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ होगा। प्रॉपर्टी के चयन में सहायता मिलेगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 5
मकर – मकर राशि के जातकों को आज अपने कामकाज से थोड़ी फुर्सत मिलेगी, जिससे जीवन से जुड़े हुए महत्वपूर्ण पक्ष को लेकर आगे बढ़ेंगे। पति पत्नी के संबंध सुरक्षित रहेंगे, तलाक संबंधी मामलों में भी लाभ होगा। किसी मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना कर सकते हैं। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 9
कुंभ – कुंभ राशि के जातक राजनीतिक क्षेत्र में अपना प्रदर्शन सकारात्मक रूप से देंगे, जिससे आपको बड़े फायदे हो सकते हैं। किसी बड़े अधिकारी से मिलना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा तथा राजनीतिक यात्राएं भी संभव हो सकेगी। आर्थिक स्थिति को लेकर भी आपके विचार सराहनीय रहेंगे तथा सामाजिक गतिविधियां बढ़ेंगी। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभ अंक 7
मीन – मीन राशि के जातक आज अपनी महत्वपूर्ण वस्तु भूल सकते हैं, जिससे चोरी होने का डर बनेगा तथा आपसी तालमेल बिगड़ेंगे सावधान रहें। अपने मित्रों के यहां तथा मांगलिक आयोजनों एवं वैवाहिक कार्यक्रम में जाएं ठीक रहेगा। अपने द्वारा दिए गए कर्ज को वापस लेने का प्रयास करें। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 3
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।