BALOD.छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत साल्हे गांव की एक नाबालिग छात्रा का जंगल में फांसी पर लटका शव मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल के अधिकारी जांच में जुट गए है। बताया जा रहा है कि छात्रा 31 जनवरी को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, जिसके बाद वह नहीं लौटी, तब नाबालिग छात्रा के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के साल्हे गांव से तीन किलोमीटर दूर एक नाबालिग की लाश मिली है। दरअसल कक्षा नौवीं में पढ़ने वाली छात्रा 31 जनवरी को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, जिसके बाद घर न लौटने पर परिजनों ने नौ फरवरी को डौंडी थाने में नाबालिग की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।
जिसके बाद आज नाबालिग का शव गांव से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर जंगल में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। बता दें कि लाश पूरी तरह से सड़ चुकी है। साथ ही घटना स्थल से कुछ दूरी पर छात्रा की साइकिल भी बरामद कर ली गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम घटना की जांच में जुटी हुई है।