MAHASAMUND. छत्तीसगढ़ में फिर एक बार गुरु शिष्य की परंपरा फिर तार-तार हो गई है। भारत में गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन समय-समय पर कुछ ऐसी ख़बरें सामने आ जाती हैं, जो इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देती है। घटना प्रदेश के महासमुंद जिले की है। यहां एक सरकारी स्कूल के तीन शिक्षकों के ऊपर वहां पढ़ने वाली छात्राओं के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ये शिक्षक छात्राओं से मासिक धर्म के बारे में पूछते हैं और उन्हें अश्लील वीडियो दिखाकर मालिश भी करवाते हैं। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने फ़ौरन तीनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला महासमुंद जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र का है। यहां बागबहरा ब्लॉक में स्थित एक सरकारी स्कूल में प्राइमरी और मिडिल दोनों ही स्तर की कक्षाएं लगती हैं। बीते सोमवार को यहां पढ़ने वाली छात्राओं के परिजनों ने थाने में जाकर यहां पढ़ाने वाले तीन शिक्षकों के खिलाफ जमकर हंगामा किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रह है कि सरकारी स्कूल के एक ही कैंपस में प्राइमरी और मिडिल स्कूल की कक्षाएं सचालित हैं। यहां पढ़ाने वाले तीन शिक्षक छात्राओं से छेड़खानी किया करते थे। उनके निजी कपड़ों के बारे में पूछा करते थे और उन्हें अश्लील वीडियो दिखाकर मालिश तक करवाया करते थे। जैसे ही छात्राओं ने इसकी शिकायत परिजनों से की, उन्होंने फौरन पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई और उन शिक्षकों को गिरफ्तार करने लिए थाने में जमकर प्रदर्शन किया।
बर्दाश्त की हदें पार होने के बाद मामला आया सामने
छात्राओं के अनुसार ऐसी घटना काफी लंबे समय से उनके साथ हो रही थी। लेकिन 24 से 27 फरवरी के बीच हुई घटना ने उनकी बर्दाश्त करने की हदों को पार कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ गई और पुलिस ने आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार किया।