BHILAI. जिला भाजयुमो अध्यक्ष अमित मिश्रा का एक ऑडियाे पिछले दिनों वायरल हुआ था, जिसमें वह बीजेपी नेताओं को गाली दे रहा था. अब इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. शिकायत करने वाले भाजयुमाे के सोशल मीडिया प्रभारी जीवन गुप्ता की भी उसमें आवाज थी, जिसमें अमित उन्हें धमका रहे थे. अपनी शिकायत में जीवन ने धमकाने की भी शिकायत की है, जिसके तहत इससे संबंधित धारा भी जोड़ी गई है.
दरअसल, पिछले दिनों शहर में एक आडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसे लेकर दावा किया जा रहा था कि आडियो में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा अपने ही विंग के सोशल मीडिया प्रभारी जीवन गुप्ता को धमका रहा है. इसके साथ ही वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को गाली भी दे रहा है. आडियो वायरल होने के बाद शहर की राजनीति में हड़कंप मच गया. विपक्षी दल के नेताओं ने भी इस पर जमकर निशाना साधा.
जबकि अमित मिश्रा आडियो को बनावटी व झूठा कहता रहा. अब जब छावनी थाने में एफआइआर दर्ज होने के बाद इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि आडियो में जो आवाज है वह जिला भाजयुमो अध्यक्ष अमित मिश्रा की ही है. सोशल मीडिया प्रभारी जीवन गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बीते आठ फरवरी को उन्हें अपने घर पर बुलाया था. इस दौरान उनसे कहा कि वो जैसा कहे, उसे वैसा ही काम करना होगा. जीवन गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को गाली भी दी थी और उन्हें धमकाया था.
गुंडे भेजने की शिकायत, बताया खतरा
सोशल मीडिया प्रभारी जीवन गुप्ता ने पुलिस को बताया कि आडियो वायर होने के बाद से अमित मिश्रा उनके घर के पास लड़कों को भेज रहे हैं. इससे उन्हें खतरे की आशंका है. इस शिकायत के आधार पर छावनी पुलिस ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा के खिलाफ गाली-गलौज करने व धमकाने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.