BHILAI. भिलाई स्टील प्लांट BSP से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां नेवई SLRM सेंटर में भीषण आग लग गयी है। बताया जा रहा है कि ये आग सैंकड़ों टन कचरे की ढेर में आज सुबह 07:30 बजे लगी है। आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटें दूर से ही देखी जा सकती है। इस आग की वजह से आसमान काले धुंए से ढक गया है। घटना की सूचना मिलते ही BSP के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटे गए। इस आग की वजह से SLRM सेंटर जलकर ख़ाक हो गई, घंटो मशक्कत के बाद दमकार कर्मियों ने आग पर काबू पाया है I
देखें वीडियो
अपडेट जारी है…..