BHILAI. छत्तीसगढ़ के बड़े दिग्गज नेताओं के घर ED ने 20 फरवरी को तड़के सुबह छपा मारा था। तब से ही ED के अफसर घर के अंदर थे और अपनी कार्रवाई कर रहे थे। तो वहीं घर एक बाहर CRPF के जवानों को तैनात कर दिया गया था। इधर सभी नेताओं के घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जुट गई थी। जो केंद्र सरकार और ED के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
जिनके यहां छापा पड़ा उन नेताओं में से एक नाम भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का भी था। सबसे ज्यादा समर्थकों की भीड़ इन्हीं के सेक्टर-5 निवास के सामने थी। ये समर्थक देवेंद्र यादव के घर के बाहर तब तक जमे रहे, जब तक ED के अफसर चले नही गए और विधायक देवेंद्र बाहर नही आ गए।
मिली जानकारी के अनुसार ED अफसर देर रात 01:30 बजे देवेंद्र यादव के घर से बाहर निकल गए। उसके बाद देवेंद्र यादव अपने निवास से बाहर आये जहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें सुबह 06:00 बजे से रात के 01:30 बजे तक ED के अफसर उनके बंगले के अंदर थे। इस दौरान कई दस्तावेजों की उन्होंने जांच भी की है। ED के अफसरों के घर से निकलने के बाद प्रदर्शन कर रहे समर्थकों में ख़ुशी का माहौल छा गया।
जिस आत्मविश्वास के साथ आप बाहर डटे हो उसी आत्मबल से मैं अंदर डटा हूं।
वादा करता हूं साथियों ना आपका विश्वास टूटेगा ना मेरा आत्मबल टूटेगा..
सफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजू – ए – कातिल में है pic.twitter.com/lQ0e8LlxYl— Devendra Yadav (@Devendra_1925) February 20, 2023
धुप से बचने टेंट का लिया था सहारा
समर्थक अपने नेता विधायक देवेंद्र के लिए हर परिस्थिति में खड़े रहने को तैयार थे। जैसे ही खबर फैली की उनके निवास में रेड पड़ी है, धीरे-धीरे करके समर्थकों का हुजूम उनके निवास के सामने इकठ्ठा हो गया। जब दोपहर में कड़कती धुप से बचने के लिए टेंट लगाया गया लेकिन कोई भी समर्थक वहां से जाने को तैयार नही था। रात भर ये समर्थक विधायक देवेंद्र के घर के बाहर रहे।
लड़े थे.. लड़े हैं.. लड़ेंगे..
कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद
राहुल गांधी जिंदाबाद
भूपेश बघेल जिंदाबाद@RahulGandhi @bhupeshbaghel pic.twitter.com/7JLGAWHQTI— Devendra Yadav (@Devendra_1925) February 20, 2023
देवेंद्र ने कहा आपने जो प्रेम दिया उसे लौटाना मुश्किल
विधायक देवेंद्र यादव जैसे ही अपने निवास से बाहर निकले समर्थकों की भीड़ और जज्बे को देखकर भावुक हो उठे और कहा कि जितना आप लोगों ने मुझे प्रेम दिया उसे यदि मै लौटाने की बात करूँ तो शायद उतना बहुमूल्य केवल मेरा जीवन ही हो सकता है। देवेंद्र के बाहर आने के बाद समर्थकों में विधायक यादव के जिंदाबाद के नारे गूँजने लगे।