BHILAI. डॉ.खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई 03 में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रीना मजूमदार , इको क्लब की सदस्य डॉ. ममता सराफ, डॉ. भारती सेठी,खोमन बंछोर, राकेश कुमार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पर्यावरण को बचाने से संबंधित शपथ ली है।
गौरतलब है की 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। सब इस दिन वृक्षारोपण करते है। इस कड़ी में डॉ.खूबचंदबघेल महाविद्यालय द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रीना मजूमदार , इको क्लब की सदस्य डॉ.ममता सराफ, डॉ.भारती सेठी,खोमन बंछोर, राकेश कुमार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वहीं कार्यालीन स्टाफ आशीष यादव,सावित्री , दीप्ति धार्मिक,युनुस ,उत्तम ने भी पौधे लगाने में सहयोग किया।
छात्रों ने लिया पर्यावरण को बचाने का शपथ
इसी अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पर्यावरण को बचाने से संबंधित शपथ ली गई। एवं PGDCA के छात्र योगिता ,उपासना,मानव, करण, आंचल,श्रृंखला, विज्ञान संकाय की साक्षी दुबे, कला संकाय से तृप्ति आदि ने अपने वीडीओ शेयर कर लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की है।