KORBA. पावर प्लांट की गगनचुंबी चिमनी के नीचे बारूद लगाकर विस्फोट किया जाता है और फिर चंद सेकंड में चिमनी धराशायी हो जाती है। पुलिसवाले और दूसरे जिम्मेदार न सिर्फ देखते रहते हैं बल्कि बकायदा इसका वीडियो बनाते रहते हैं। यह नजारा कोरबा जिले के छुरी के पास स्थित वंदना पावर प्लांट का है।
भरभराकर गिरी पावर प्लांट की चिमनी @ChhattisgarhCMO @CG_Police @PoliceKorba @KorbaDist @MANASMAYANK5 pic.twitter.com/NJgFWIxq5R
— Tirandaj (@Tirandajnews) October 15, 2022