TIRANDAJ.COM . कहते हैं कि दो पहिया वाहन से ज्यादा सुरक्षित कार होती है। यह मजबूत होती है, कम से कम साइकिल की तुलना में तो इसे काफी मजबूत माना ही जा सकता है। मगर, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। इसे देखने के बाद आप भी एक बार को सोचेंगे कि इस कार से बेहतर तो यही होगा कि टक्कर मारने वाली कंपनी की साइकिल ले ली जाए।
उद्योगपति हर्ष गोयनका ने किया ट्वीट
देश के जाने-माने उद्योगपति हर्ष गोयनका ने यह तस्वीर शेयर की है। इसे अब तक करीब 40 हजार लोग देख चुके हैं। जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट रही है। वायरल तस्वीर वास्तव में एक साइकिल और कार के बीच टक्कर को दिखाया गया है। कायदे से साइकिल को क्षतिग्रस्त होना चाहिए था, लेकिन हादसे के बाद देखा जा सकता है कि कार के बंपर की ऐसी की तैसी हो गई है।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
तस्वीर शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा, साइकिल का टायर मजबूत रखिए… यह मदद करता है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तस्वीर पर कमेंट किया। एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- मैं सोच रहा हूं कि कॉल कौन कर रहा है कार वाला या साइकिल वाला। एक यूजर ने लिखा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि साइकिल का इस्तेमाल क्रैश टेस्ट के लिए किया गया था या यह जानबूझकर हुआ।
Have the right strong tyres….it helps 😀 pic.twitter.com/G5ZZiyljHV
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 8, 2023
वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा- अब तो साइकिल चलाने वाली कंपनी की बिक्री बढ़ जाएगी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि साइकिल के टायर में हवा नहीं, अंबुजा सीमेंट भरी है। वहीं, एक यूजर ने @Hyundai_Global को टैग करते हुए लिखा- आप जो प्रोडक्ट बना रहे हैं क्या उसकी गुणवत्ता ऐसी है? यह संभव भी कैसे है? एक यूजर शायद कार कंपनी का उपभोक्ता रहा होगा, तभी उसने लिखा यह टायर की बात नहीं है, @HyundaiIndia की बेकार बॉडी है।