PUSHKAR. राजस्थान के माहेश्वरी समाज ने एक बड़ा फैसला किया है। समाज की तरफ से एलान किया गया है कि तीसरा बच्चा होने पर 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। समाज ने तीन बच्चे की नीति को बढ़ावा देने का फैसला किया है। यह कदम समाज की ओर से इसलिए उठाया गया है क्योंकि समाज में विवाह के लिए योग्य लड़के-लड़कियां नहीं मिल रही हैं।
अपनी जनसंख्या घटने से समाज चिंतित है। इसे रोकने के लिए यह फैसला लिया गया। हालांकि, पहले समाज ने दंपती को तीसरी संतान के बेटी होने पर राशि देने की की बात कही थी। मगर, अब समाज ने फैसला किया है कि तीसरी संतान चाहे लड़का हो या लड़की, उसके लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
पुष्कर के सेवा सदन की आम सभा में इस संबंध में और भी निर्णय लिए गए। वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता रामकुमार भूतड़ा ने की और इसमें कई जिलों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। समाज को बताया गया कि माहेश्वरी समाज की जनसंख्या लगातार घट रही है।
इसकी वजह से विवाह के लिए योग्य लड़के-लड़कियों की कमी हो रही है और इससे समाज प्रभावित हो रहा है। स्थिति चिंताजनक बनने के बाद तीन बच्चे पैदा करने का निर्णय लिया गया। अब तीन बच्चे वाले परिवार का भी सम्मान किया जाएगा। रामकुमार भूतड़ा ने कहा कि समाज की जनसंख्या बढ़ाना बहुत जरूरी है।
पुष्कर सेवा सदन ने कहा कि समाज में शादी को लेकर दिक्कत है। कई बार ऐसा भी हुआ जब समाज में लड़कियों की संख्या 30 प्रतिशत तक कम कर हो गई और समाज से लड़कों की शादी में समस्या होने लगी। ऐसे में बच्ची को बचाने के लिए अभियान चलाया गया। निश्चित तौर पर इससे कुछ सुधार हुआ है, लेकिन फिर भी लड़कियों की कमी बनी हुई है। लिहाजा, तीसरे बच्चे के जन्म पर सपोर्ट के लिए 50,000 रुपये की एफडी करने का फैसला किया गया है।