MUNGELI NEWS. जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलेक्टर कुंदन कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के मनियारी सभा कक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसआईआर की कार्यप्रणाली, समय-सारणी और अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी।

कलेक्टर ने बताया कि एसआईआर अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि किसी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटे और किसी अपात्र व्यक्ति का नाम दर्ज न रहे। यह पूरी प्रक्रिया 07 फरवरी 2026 तक चलेगी। बैठक में राजनीतिक दलों और मीडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

बीएलओ घर-घर जाएंगे, प्रपत्र भरने में करेंगे सहायता
एसआईआर के दौरान बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित और संकलित करेंगे। मतदाता स्वयं भी ऑनलाइन गणना प्रपत्र अपलोड कर सकते हैं। सभी भरे हुए प्रपत्रों का भौतिक सत्यापन कर ईआरओ/एईआरओ को प्रस्तुत किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि हर मतदाता को अपने नाम, पता और विवरण की जाँच करनी होगी। यदि कोई त्रुटि हो तो वह दावा-आपत्ति दर्ज कर सकता है।

दावा-आपत्ति और अंतिम सूची का प्रकाशन
अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी ने बताया—
- 04 दिसम्बर तक घर-घर गणना एवं मतदान केंद्रों का पुनर्गठन
- 09 दिसम्बर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन
- 09 दिसम्बर से 08 जनवरी तक दावा-आपत्ति
- 31 जनवरी तक निराकरण
- 07 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

महत्वपूर्ण निर्देश
- आधार कार्ड केवल पहचान पत्र, नागरिकता या जन्म प्रमाण का आधार नहीं।
- घर-घर सत्यापन के दौरान मतदाताओं को पासपोर्ट साइज फोटो रखनी होगी।
- जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक, वहां नया मतदान केंद्र बनाया जाएगा।




































