INDORE NEWS. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के दामोदर नगर में दिनदहाड़े बाइक चोरी की एक घटना सामने आई है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वारदात में चोर महज 60 सेकंड के भीतर बाइक लेकर भाग गए, जिससे इलाके में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं।

चंद सेकंड में कर दिया खेल
पुलिस के मुताबिक, बाइक मालिक की बाइक घर के बाहर खड़ी थी। दो युवक मौके पर आए, कुछ देर आसपास नजर घुमाई। फिर बस चंद सेकंड में बाइक का लॉक तोड़कर बाइक लेकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात इतनी तेजी से हुई कि किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं कर सका।

पुलिस गश्त बढ़ाने की अपील
इस घटना ने इलाके के लोगों में दहशत फैला दी है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि दिन और रात में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाए ताकि ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें। साथ ही, स्थानीय लोग चाहते हैं कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी करे।

जल्द गिरफ्तार करेंगे आरोपी
थाना प्रभारी इंद्रमणी पटेल ने बताया कि चंदन नगर पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की छानबीन में पुलिस की टीम जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी पकड़ने के साथ बाइक को बरामद कर लिया जाएगा।

पिछले कुछ दिनों से बढ़ी हैं घटनाएं
पिछले कुछ दिनों से इलाके में वाहन चोरी के मामले बढ़े हैं, जिस पर पुलिस को कड़ी नजर रखनी होगी। इस तरह की घटनाएं आम नागरिकों की सुरक्षा भावना को प्रभावित करती हैं, इसलिए इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत है। पुलिस अधिकारियों के सक्रिय होकर जल्द ही अपराधियों को पकड़ कर इलाके को सुरक्षित बनाने की कोशिश जारी है।




































