BOLLWOOD NEWS. बॉलीवुड की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस में रिलीज हो गई है। अभिनेता अभिषेक बच्चन की आई वॉन्ट टू टॉक (I Want To Talk) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म को ठीक-ठाक ओपनिंग मिली है लेकिन अभिषेक की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए हैं। अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक को अच्छी ओपनिंग मिली है। फिल्म में अभिषेक लीड रोल में हैं, वहीं जॉनी लीवर ने भी अहम भूमिका निभाई है। रितेश शाह ने इसकी कहानी लिखी है। फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा अहिल्या बमरू, टॉम मैकलेरन और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी नजर आए।
I Want To Talk. फिल्म की समीक्षा भी अच्ची है और फैंस ने फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन के काम को सराहा जा रहा है। फिल्म I Want To Talk विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के साथ रिलीज किया गया है। दोनों का विषय अलग है और दोनों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अभिषेक बच्चन की पिछली फिल्म घूमर थी जो 2022 में रिलीज हुई और अब इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने कैंसर पेशेंट का रोल प्ले किया है. अभिषेक के अभिनय को अलग लेवल का बताया गया है।
ये भी पढ़ें: झारखंड: रुझानों में झामुमो गठबंधन का बहुमत, 50 सीटों पर आगे, CM हेमंत की पत्नी समेत कई दिग्गज चल र हैं पीछे
फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 25 लाख की ओपनिंग की थी जिसे अभिषेक की फिल्मों के हिसाब से अच्छा माना जा रहा है। ये फिल्म काफी स्लो है लेकिन अगर इसे समझना चाहें तो बहुत गहराई छिपी हुई है। अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को उनके फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ें: रायपुर की बेटी पूर्णिमा दास बनेगी झारखंड की जमशेदपुर पूर्वी से विधायक, कांग्रेस प्रत्याशी से चल रही आगे
सूत्रों के मुताबिक अभिषेक बच्चन के एक्टिंग लेवल को उनके पिता अमिताभ बच्चन के अभिनय से मिलाई जा रही है। हालांकि, अभिषेक बच्चन भी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में एक हैं। फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक का निर्देशन सुजीत सरकार ने किया है।